06 January 2011

यह वर्ष हम सभी को हर तरह रास आये

यह वर्ष हम सभी को हर तरह रास आये--घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये

कठिनाइयों में अब तक गुज़रा हो जिसका जीवन
उम्मीद के गुलो से भर जाये उसका दमन
यह वर्ष हम सभी को जीवन नया दिखाए--घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये
हर आदमी के मन से हो जाये दूर नफरत
इंसान के हो दिल में इंसान की मुहब्बत
नफरत की आँधियों से परमात्मा बचाए-घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये
सन २०१० में जो कुछ भी हो चुका है
सोचो अगर बहुत कुछ इंसान खो चुका है
यह वर्ष अब अमन का पैग़ाम लेके आये --घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये
कैसी ही उलटी सीधी आ जाये घर में दौलत
खुश हो रहा है दिल में ले लेके खूब रिश्वत
हर एक कर्मचारी मालिक का खौफ खाए--घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये
इस पर अमल भी करना जो कुछ कहा सुना है
देखो "हिलाल " की ये सबसे प्राथर्ना है
हर इक मनुष्य अपने कर्तव्य को निभाए --घर घर में शांति हो हर बच्चा मुस्कुराये

No comments:

Post a Comment